Pauri Garhwal : बारामूला में उत्तराखंड का लाल सूरज नेगी शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बारामूला में उत्तराखंड का लाल सूरज नेगी शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
shahid suraj negi pauri kotdwar

बारामूला से दुखद खबर है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए क्रॉस फायरिंग के दौरान उत्तराखंड का लाल सूरज सिंह नेगी शहीद हो गए।

बारामूला में उत्तराखंड का लाल सूरज नेगी शहीद

बता दें राइफलमैन सूरज को ड्यूटी के दौरान गोली लगी है। मूल रूप से कोटद्वार के लालपुर निवासी सूरज सिंह नेगी भारतीय सेना में राइफलमैन के पद पर तैनात थे। सूरज की शहादत की खबर से उनके गांव सहित पूरे गढ़वाल क्षेत्र में शोक की लहर है।

सीएम धामी ने जताया दुख

Martyr Suraj Singh Negi का पार्थिव शरीर जल्द ही उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि सूरज बचपन से ही बहादुर थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूरज की शहादत पर दुःख जताया है।

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।