एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों पर पौड़ी पुलिस नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को पौड़ी पुलिस ने 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
- Advertisement -
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी दौरान थाना कोटद्वार ने अभियुक्त फारूख(19) पुत्र शरीफ जमीन, लकड़ी पड़ाव स्टेडियम, कोटद्वार को तस्कर ले जाते वक्त दबोच लिया। बता दें फारूख कोटद्वार में मजदूरी करता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी पौड़ी की जनता से अपील
एसएसपी पौड़ी ने जनता से अपील की यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना मिलती है या कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त पाया जाता है तो इसकी सूचना पौड़ी पुलिस को दे।