पौड़ी जिले के अलग अलग थानों में पिछले कुछ समय से मोबाइल फ़ोन के गुमशुदगी को लेकर शिकायत आ रही थी। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पौड़ी की तेज तर्रार एसएसपी श्वेता चौबे ने 16 लाख के मोबाइल फोन बरामद कर शिकायतकर्ता को वापिस किए।
- Advertisement -
69 मोबाइल फ़ोन किए बरामद
बता दे पौड़ी जिले के अलग अलग थानों में पिछले कई समय से मोबाइल फ़ोन की गुमशुदगी की शिकायत आ रही थी। इसके बाद एसएसपी श्वेता चौबे ने गुमशुदा मुबाइल फोनों की बरामदगी के लिए कोटद्वार की टीम को निर्देशित किया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने सभी थाना क्षेत्रों से गायब हुए मोबाइल फ़ोन अलग अलग जगह से आईएमईआई नंबर को ट्रेस कर 69 मोबाइल फ़ोन बरामद किए। खोए हुए अलग अलग कंपनी के फ़ोन की कीमत 16 लाख लाख बताई जा रही है।
फ़ोन बरामद करने के बाद एसएसपी श्वेता चौबे ने खोए फ़ोन की शिकायत करने वालों को बुलाकर उनके फ़ोन वापिस लौटाए। फ़ोन वापिस मिलते ही मोबाइल स्वामियों के चेहरों में ख़ुशी थी और सभी ने पौड़ी पुलिस का आभार जताया।