Pauri Garhwal : पौड़ी पुलिस ने की विदेशी महिला की अंतिम इच्छा पूरी, हिन्दू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी पुलिस ने की विदेशी महिला की अंतिम इच्छा पूरी, हिन्दू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार

Yogita Bisht
2 Min Read
PAURI POLICE

उत्तराखंड में खाकी वर्दी ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है । खाकी वर्दी इस बार कनाडा की रहने वाली 65 वर्षीय कैथरीन के लिए उनके आखिरी वक्त में काम आई । पुलिस ने कैथरीन की अंतिम इच्छा पूरी की और हिन्दू रीति रिवाज के साथ कैथरीन का मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार किया ।

लक्ष्मणझूला स्थित योगा आश्रम आई थी कैथरीन

28 मार्च 2023 को कनाडा की रहने वाली 65 वर्षीय कैथरीन लक्ष्मणझूला स्थित योगा आश्रम में योग सीखने आई थी। इसी बीच तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान 29 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा मृतका के पंचायतनामा की कार्रवाई की गई। विदेशी महिला की मृत्यु की सूचना दूतावास के माध्यम से उसके परिजनों को दी गई, जिनके द्वारा ई-मेल के माध्यम से दूतावास को सूचित किया गया कि मृतक महिला के साथी महिला मित्र नाया को मृतक महिला के अंतिम संस्कार किए जाने व अन्य सभी अधिकार दिए जा रहे हैं।

कैथरीन की इच्छा हिन्दू रीति रिवाज से हो अंतिम संस्कार

3 अप्रैल 2023 को महिला का नियमानुसार पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके पश्चात उसके शव को उसकी महिला मित्र नाया के सुपुर्द किया गया। नाया द्वारा बताया गया कि कैथरीन द्वारा अपनी मृत्यु के पश्चात अन्तिम संस्कार पूर्ण हिन्दू विधि-विधान से किए जाने की बात कही गई थी। इसलिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चन्द्रेश्वर घाट पर लाकर पूर्ण विधि-विधान से कैथरीन का अन्तिम संस्कार कराया गया। वहीं मृतक की मित्र नाया ने पुलिस की मानवीय संवेदनाओं और सहायता के लिए पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया ।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।