Big NewsPauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल : मारा गया बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार, इन्होंने किया शिकार

Breaking uttarakhand newsपौड़ी गढ़वाल : बीते दिनों पाबौ ब्लॉक में एक आदमखोर गुलदार ने एक 10 साल की बच्ची को अपना निवाला बनाया था जिसे शिकारी ने मार गिराया है. आपको बता दें कि बच्ची अपने मां के साथ खेत में गई थी.

गौर हो कि 2 अक्टूबर को पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के कुलभौंरी गाँव में अपनी माँ के साथ खेत में गई 10 वर्षीय बच्ची मीनाक्षी नेगी को निवाला बनाया था. जिसके बाद गांव वालों ने जमकर हंगामा किया था लोगों का कहना था कि गुलदार कइयों को अपना निवाला बना चुका है लेकिन वन विभाग मौन है. गुस्साए ग्रामीणों ने 3 अक्तूबर को बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया दिया था। इसके साथ ही ग्रामीणों से एसडीएम सदर व सीओ सदर का घेराव कर नरभक्षी तेंदुए को जल्द से जल्द मारने की मांग की थी।

जिसके बाद से प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग पर नरभक्षी तेंदुए को मारने के आदेश दिया. बता दें कि गांव में तीन पिजरे लगाकर शिकारी तैनात किए थे।

मिली जानकारी के अनुसार कल रात शिकारी अजहर खान का तेंदुए से सामना हुआ था। जहां शिकारी अजहर खान की गोली से तेंदुआ घायल होकर भाग गया था। आज सुबह एक बार फिर शिकारी अजहर खान को जैसे ही तेंदुआ दिखा उसने गोली मारकर तेंदुए को ढेर कर दिया। तेंदुए के मरने की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। तेंदुए की उम्र करीब 6 साल है बताई जा रही है।

Back to top button