Almorahighlight

उत्तराखंड : अल्मोड़ा के पंकज ने किया ऐसा कमाल, पूरे देश में हो रही चर्चा

# Uttarakhand Assembly Elections 2022
अल्मोड़ा: नेट JRF में सफलता हासिल करने के लिए लोग सालों मेहनत करते हैं, तब जाकर कहीं सफलता हासिल कर पाते हैं। लेकिन, अल्मोड़ा शहर के कपिना मोहल्ला निवासी पंकज जोशी ने नेट जेआरएफ की परीक्षा 99.973 से उत्तीर्ण की हैं।

परिजनों ने दावा करते हुए कहा कि पंकज का देश मे तीसरा स्थान है। पंकज ने बीटेक सिविल इंजीनियरिंग द्वाराहाट से और एमए, विकास और श्रम अध्ययन (JNU) से किया।

वर्तमान में वह स्टूडेंट मेंटर, विजन आईएएस का काम कर रहे हैं। पंकज के पिता डॉ गिरीश चंद्र जोशी डीनापानी इंटर कालेज में प्रवक्ता संस्कृत के पद पर कार्यरत हैं। माता सुशीला जोशी गृहणी है।

Back to top button