हाल ही में ‘पंचायत 3′(Panchayat Season 3) ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ थी। पहले दो सीजन की तरह ही फैंस द्वारा तीसरे सीरीज को भी काफी पसंद किया गया।
सीजन 3 के बाद फैंस बेसब्री से चौथे सीजन को देखने के लिए बेताब है। ऐसे में मेकर्स ने भी अगले सीजन का ऐलान कर दिया। साथ ही बताया की इस सीरीज के दो सीजन तो पक्का आएंगे। ऐसे में चलिए जानते है कि पंचायत का सीजन 4(Panchayat Season 4) कब तक आएगा।
कब रिलीज होगी ‘पंचायत 4’? (Panchayat Season 4 Release Date)
पंचायत सीरीज के फैंस को सीजन 3 के बाद फैंस को सीजन 4 का इंतजार है। पंचायत साल 2020 में रिलीज हुआ था। जिसके बाद दूसरा सीजन साल 2022 में आया था। जिसके बाद इस साल तीसरा सीजन स्ट्रीम किया गया था। सभी सीजन के बीच दो साल का अंतर है। ऐसे में खबरों की माने तो पंचायत का सीजन 4 साल 2026 में स्ट्रीम हो सकता है।
Panchayat के आएंगे दो और सीजन
बता दें कि इस सीरीज को दीपक कुमार ने डायरेक्ट किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अगले सीजन की स्टोरी को लिखना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सीजन 4 की स्टोरी लिखना शुरू कर दी है। तीसरा सीजन खत्म हो गया है। अगले के लिए तीन-चार एपिसोड लिखे जा चुके है। इसके साथ ही उन्होंने पांचवे सीजन का भी ऐलान कर दिया है।