Uttarakhandhighlight

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव: 321 पदों के लिए मतदान जारी, मैदान में 2,266 प्रत्याशी

त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पदों को भरने के लिए मतदान जारी है। उपचुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली।

321 पदों के लिए मतदान जारी

पंचायत उपचुनाव कुल 321 पदों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं, जिन पर कुल 2,266 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। मतदान शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

27,221 प्रत्याशी हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित घोषित

इसी बीच राज्य के 27,221 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं, जिससे कई क्षेत्रों में राजनीतिक मुकाबले की तस्वीर स्पष्ट हो चुकी है। जहां मुकाबला बचा है, वहां चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। बता दें 22 नवंबर को मतगणना की जाएगी और इसी दिन सभी परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button