Big News : यहां ट्रक और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यहां ट्रक और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत

Yogita Bisht
2 Min Read
Accident on Yamuna Expressway due to fog

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मोटरसाइकिल की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी में ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नगर से नगला की ओर को जा रही मोटरसाइकिल की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एसटीएच चिकित्सालय में ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी है। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात लगभग 9:15 बजे लाल कुआं से किच्छा की ओर एक बाइक सवार युवक जा रहा था। लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में 16 टायरा ट्रक संख्या यूपी 25ईटी 6049 के चालक ने अचानक लापरवाही से ट्रक मोड़ दिया। जिसकी चपेट में बाइक सवार युवक आ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक का हेलमेट पूरी तरह टूट कर चकनाचूर हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले जा रही थी लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

फेरी लगाकर कपडे़े बेचता था मृतक युवक

मोटरसाइकिल सवार की पहचान मोहम्मद इस्लाम पुत्र हफीक अहमद उम्र 36 वर्ष ग्राम कुमरा तहसील इज्जतनगर जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक उत्तराखंड में फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। शुक्रवार को भी युवक कपड़े बेचकर बरेली स्थित अपने घर को जा रहा था। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।