highlightUdham Singh Nagar

Rudrapur News: रुद्रपुर में बदमाशों का तांडव, हवाई फायरिंग कर चाउमीन के ठेले को किया आग के हवाले

Rudrapur News: बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला रुद्रपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रीत विहार का है। जहां बदमाशों ने तांडव मचाया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Rudrapur में बदमाशों का तांडव

मिली जानकारी के अनुसार मोहन सिंह निवासी प्रीत विहार घर पर ही चाउमीन, मोमो का ठेला लगाते हैं। मोहन की एक लड़के से कहासुनी हुई थी। रविवार शाम युवक अपने साथ कुछ लड़कों को लेकर आया और मोहन के घर पर फायरिंग कर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।

हवाई फायरिंग कर ठेले को किया आग के हवाले

बदमाशों ने मोहन के घर के बाहर लगे ठेले को आग के हवाले कर दिया। करीब आधा घंटा तांडव मचाने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित के साथ-साथ स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली।

स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पहले भी वहां पर दबंगई करते हुए नजर आ चुके हैं। एक सीसीटीवी में आरोपी तमंचे के साथ दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। आरोपी सीमा से सटे यूपी के एक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

आरोपियों की तलाश शुरू

पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button