Big NewsChamoliUttarakhand

सत्र के दूसरे दिन भी सदन में विपक्ष का हंगामा, उठाया बेरोजगारी और गन्ना किसानों के भुगतान का मुद्दा

उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। आज विधायी कार्य के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। साथ ही प्रश्नकाल और आर्थिक सर्वेक्षण पर भी चर्चा होगी। वहीं, कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आए। सबसे पहले विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया।

विपक्ष ने हाथों में गन्ना लेकर किया प्रदर्शन

मंगलवार को कांग्रेस विधायक बड़ी संख्या में विधानसभा भवन के मुख्य गेट पर पहुंचे और विधायकों ने गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। विपक्ष ने कहा एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है तो दूसरी तरफ सरकार गन्ने के दाम नहीं बढ़ा रही है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।

कांग्रेस लाएगी काम रोको प्रस्ताव

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मंगलवार को चर्चा के दौरान हम अपनी बात रखेंगे। इसके साथ ही सदन में काम रोको प्रस्ताव के तहत भर्ती घोटाला और गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग का मुद्दा उठाया जाएगा।

शिक्षकों का विधानसभा कूच आज

उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि शिक्षकों ने लंबित मांगों को लेकर आज भराड़ीसैंण विधानसभा कूच का एलान किया है। शिक्षकों का कहना है सरकार उनके हितों की अनदेखी कर रही है। आश्वासन के बाद भी उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया।

सदन के पटल पर रखा जाएगा नकलरोधी अध्यादेश

बजट सत्र के दौरान मंगलवार को नकलरोधी अध्यादेश व महिला आरक्षण विधेयक प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है। इस मसले पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। विशेष रूप से नकल रोधी अध्यादेश में अफवाह फैलाने पर दंडित किए जाने जैसे बिंदुओं पर विपक्ष मुखर है।

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण पर चर्चा होगी। मंगलवार को विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी होगी, जिसमें आगे का एजेंडा तय किया जाएगा। इसमें 15 मार्च को राज्य का वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने समेत अन्य विषय निर्धारित किए जाएंगे।

सतपाल महाराज के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट किया हंगामा

बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्न काल में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज विपक्ष के सवालों का सटीक जवाब नहीं दे पाए। विपक्ष ने उत्तरकाशी में पंचकोशी यात्रा की लम्बाई रुट की सटीक जानकारी, टिहरी झील में संचालित हो रहे बार्ज से कितनी आय हुई और कितना व्यय आय से हुआ जैसे सवाल किए जिस पर महाराज के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और कांग्रेस के सभी विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button