Tehri Garhwalhighlight

तीन दिन तक बंद रहेगा सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन, जानें वजह

सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन आगामी 19, 20 और 21 मार्च को पूरी तरह से बंद रहेगा। रोपवे बंद रहने के चलते मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कद्दूखाल से मंदिर तक डेढ़ किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार कर पहुंचना होगा। बता दें रोपवे का मरम्मत कार्य किया जाना है। जिसके चलते रोपवे का संचालन बंद करने का फैसला लिया गया है।

तीन दिन तक बंद रहेगा सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन

बता दें चैत्र नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। चैत्र नवरात्र के दौरान रोपवे के संचालन में कोई परेशानी उत्पन्न न हो इसे देखते हुए रोपवे का मरम्मत कार्य पहले ही करने का निर्णय लिया गया है।

इस वजह से लिया फैसला

सुरकंडा देवी रोपवे के समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने यह जानकारी दी है। बिजल्वाण ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 19 से 21 मार्च रोपवे का मरम्मत कार्य के साथ-साथ तकनीकी निरीक्षण होना है। 22 मार्च सुबह आठ बजे से पूर्व की तरह रोपवे की सेवा विधिवत संचालित की जाएगी।

19 से 21 के बीच आने वाले श्रद्धालु पैदल ही करेंगे सफर

अगर कोई भी श्रद्धालु 19 से 21 मार्च के बीच मंदिर के दर्शन के लिए आता है तो उसे इस दौरान सुरकंडा मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करने वाले के लिए कद्दूखाल से मंदिर तक डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई को पार कर ही मंदिर तक पहुंचना होगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button