सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो हरिद्वार के महाराजा अग्रसेन घाट का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक गैर हिन्दू युवक युवतियों को घाट से बाहर निकलने के लिए कहते हुए नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। डालते हैं एक नजर वायरल वीडियो पर…
ये है वायरल वीडियो में
वीडियो में नीली टीशर्ट वाला व्यक्ति कुछ युवक-युवतियों को घाट से बाहर जाने के लिए कहता दिख रहा है। युवक कहते हुए नजर आ रहा है कि यहां केवल हिन्दू आ सकते हैं। इसके अलावा कोई नहीं आ सकता। बाहर जा गेट के। जिसके बाद युवक हिजाब पहनी महिला को भी इशारा करते हुए कहता है आप भी बाहर जाइए।
आप लोग यहां बदतमीजी मत करिए। बाहर जाइए अगर मुझे दोबारा दिख गए तो ठीक नहीं होगा। घाट से भगाया जा रहा एक युवक कहता है कि वह हरकी पैड़ी पर गाड़ी चलाता है। भगाने वाले लड़का कहता है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है
तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया
वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने घटना को संवेदनशील मानते हुए शहर क्षेत्राधिकारी जूही मनराल को मामले की जांच सौंप दी थी। पुलिस प्रशासन के हरकरत में आते ही वीडियो में धमकाने वाले युवक निवासी गोल गुरुद्वारा को पुलिस ने थाने में बुलाया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि युवक की काउंसलिंग कर दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।