Uttarakhandhighlight

खत्म हुआ इंतजार, इस दिन जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा, यहां करें चेक

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। बता दें उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के मुख्यालय में सुबह 11.30 बजे 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो जाएगा।

दो लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इतंजार खत्म

बता दें इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,10,354 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें से मैट्रिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए 1,15,606 स्टूडेंट्स और बारहवीं कक्षा के लिए 94,748 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स आप ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

कैसे करें उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों रिजल्ट चेक?

  • उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट लिंक नजर आ जाएंगे। आप जिस भी कक्षा का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर एंटर करके सबमिट कर लें। जिसके बाद उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी। इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button