टिहरी से दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां घर से पैसे निकालने के लिए एटीएम गए बुजुर्ग की झील में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टिहरी झील में बुजुर्ग की लाश मिलने से मचा हड़कंप
टिहरी जनपद के पीपल डाली चौकी स्थित टिहरी झील से दर्दनाक मामला सामने आया है। टिहरी झील में 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा टिहरी बांध की झील से शव बरामद किया गया है।
पुलिस ने बुजुर्ग का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बोराड़ी भेज दिया है। जिसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
घर से एटीएम से पैसे लेने के लिए निकले थे
मृतक की पहचान कुंदन सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय बख्तावर सिंह के रूप में हुई है। जो कि चंगोरा पट्टी आरगढ़ के निवासी थे। 75 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर से एटीएम से पैसे निकालने के निकले थे। काफी समय बीत जाने के बाद वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया।
जब कुछ पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग की जानकारी जुटानी शुरू की।
जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम के साथ हेड कांस्टेबल अजयवीर वीर सिंह तोमर और एसडीआरएफ ने 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव टिहरी झील से बरामद किया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।