हाल ही में Ola Electric के को-फाउंडर सीएमडी Bhavish Aggarwal ने माइकों बॉलागिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक फोटो शेयर की। ये तस्वीर एख फिक्स्ड बैटरी की थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की हो सकती है। बता दें कि जल्द ही Ola कंपनी Electric Bike लॉन्च करने जा रहा है।
Ola Electric Bike की हो रही तैयारी!
बता दें कि Ola के Electric Scooter में एक फिक्स्ड बैटरी पैक मिलता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में भी यही बड़ी बैटरी इस्तेमाल करेगी। बता दें कि बीते चार सालों में ओला इलेक्ट्रिक ने चार कॉन्सेप्ट के तौर पर अपनी Electric Bike का प्रीव्यू किया था। जब की जो उत्पादन संस्करण है वो अगले साल आएगा।
पोस्ट शेयर कर दिखाई झलक
कंपनी की तरफ से वादा किया गया है कि ओला इलेक्ट्रिक में देश में किसी भी टू व्हीलर के मुकाबले सबसे बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा।बता दें कि भाविश ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि कुछ नई चीज पर काम जारी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस से जुड़ी जानकारी सामने आएगी। बता दें कि बीते सालों में कंपनी ने 15 अगस्त को कई ऐलान किए। ऐसे में इस साल भी यहीं उम्मीद की जा रही है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।