Entertainment : October 2025 Movies: इस अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर गरमाएगा माहौल!, ये 9 बड़ी फिल्में हो रही रिलीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

October 2025 Movies: इस अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर गरमाएगा माहौल!, ये 9 बड़ी फिल्में हो रही रिलीज

Uma Kothari
4 Min Read
OCTOBER 2025 MOVIES BOX OFFICE RELEASE

October 2025 Movies: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही बॉलीवुड भी बड़ा धमाका लेकर आ रहा है। जहां एक के बाद एक फिल्में रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर माहौल गरमाने वाली हैं। सितारों के लिए फेस्टिव सीजन खास होता है। इन मौकों पर वो अपनी फिल्म रिलीज करते हैं। अक्टूबर में एक नहीं बल्कि नौं बड़ी-बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में चलिए जानते है कि अक्टूबर में कौन-कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है।

October 2025 Movies: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari)

अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे पहला नंबर है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दो अक्टूबर को थिएटर में दस्तक देगी।

कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1)

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को टक्कर देने आ रही है ऋषभ शेट्टी कि ‘कांतारा’ चैप्टर 1। ऋषभ शेट्टी कांतारा का प्रीक्वल लेकर आ रहे हैं। फिल्म ‘कांतारा’ ने ग्लोबली 400 करोड़ की कमाई की थी। जिसके बाद इसके प्रीक्वल को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड है। 2 अक्टूबर को ये फिल्म रिलीज होगी।

वैम्पायर सांगा (Vampire Saga)

निर्देशक जुबेर के खान द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म वैम्पायर सागा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी एक पिशाचनी मंडल पर आधारित है। हिंदी भाषा में ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।

भोगी (Bhogi)

भोगी तेलुगु भाषा में बनी इस मूवी में अनुपमा परमेश्वरन और डिंपल हयाती मुख्य भूमिका में है। फिल्म को पांच और भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी।

डूड (Dude)


डूड एक तमिल भाषा फिल्म है। रोमांटिक एक्शन कॉमेडी इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, ममिता बैजू, आर सरथकुमार अहम भूमिका में है। फिल्म 17 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज की जाएगी।

बिसोन (Bison)

स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बिसोन का निर्देशन मारी सेल्वाराज द्वारा किया गया है। तमिल भाषी इस फिल्म में ध्रुव विक्रम, अनुपमा परमेश्वरम आदि अभिनय करते नजर आएंगे। 17 अक्टूबर को फिल्म थिएटर में रिलीज होगी।

एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane ki Deewaniyat)

‘सनम तेरी कसम’ वाले हर्षवर्धन राणे रोमांटिक फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। सोनम बाजवा संग वो आगामी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में नजर आएंगे। सिनेमाघरों में ये फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दीवाली के दौरान रिलीज की जाएगी।

थामा (Thamma)

थामा को भी अक्टूबर के महीने की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। मैडॉक बैनर तले बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान नजर आएंगे। इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर श्रद्धा कपूर द्वारा रिलीज किया जाएगा। मूवी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बाहुबली-द एपिक (Bahubali The Epic)

एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली’ एक बार फिर थिएटर्स में लौट रही है। 3 घंटे की इस फिल्म में पूरी कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Share This Article