नीम करौली बाबा के दरबार कैंची धाम में हर साल लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं। यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं के लिए हल्द्वानी से बस की सेवा है। लेकिन अगर नैनीताल से सैलानी बाबा के दर्शनों के लिए जाने की सोचें तो उन्हें पहले नैनीताल से भवाली आना पड़ता है और फिर भवाली से कैंची के लिए बस की सेवा मिलती है। लेकिन अब नैनीताल से सीधे कैंची धाम पहुंच सकेंगे।
नैनीताल से सीधे पहुंचेंगे कैंची धाम
नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब बाबा नीम करौली बाबा के दर्शनों के टैक्सी के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। नैनीताल से कैंची के लिए कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड ने नई बस सेवा शुरू कर दी है। नैनीताल-बेतालघाट बस सेवा कैंची धाम से होते हुए जाएगी। जिस से नैनीताल से भक्त बस से कैंची धाम जा सकते हैं।
नैनीताल से कैंची के लिए नई बस सेवा शुरू
बता दें कि हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से भक्त बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। नैनीताल पहुंचने वाले सैलानियों को यहां से कैंची धाम जाने के लिए टैक्सी या रोडवेज का सहारा लेना होता हैं। रोडवेज बस भक्तों को भवाली तक ही छोड़ती है। उसके बाद भक्त को फिर से बस का इंतजार करना पड़ता है। बस ना मिलने पर भक्तों को टैक्सी से भवाली से कैंची धाम जाना पड़ता है।
11 बजे नैनीताल से कैंची धाम को रवाना होगी बस
आपको बता दें कि केमू ने लोगों की सहूलियत के लिए नैनीताल से बेतालघाट बस सेवा शुरू की है। ये बस 11 बजे नैनीताल से निकलेगी और 12 बजे कैंची धाम पहुंचेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस सेवा के शुरू होने से उनके साथ ही परटकों को काफी राहत मिलेगी।