Big NewsUttarakhand

अब हर महीने मिलेगी वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन, सीएम धामी ने दिए निर्देश

प्रदेश में अब हर महीने वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन मिलेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद अब प्रदेश के वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशनरों को पेंशन के लिए चार-चार महीने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

प्रदेश में अब हर महीने मिलेगी वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन

प्रदेश में अब पेंशनरों को हर महीने ही वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन मिल जाएगी। सीएम धामी ने इसके लिए निर्देश दे दिए हैं। अब पेंशनरों के खातों मे हर महीने पहली तारीख को ही पेंशन आ जाएगी।

सीएम के निर्देश के बाद पेंशनरों के पेंशन के लिए चार-चार महीने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन ने बैठक बुलाकर अधिकारियों को तत्काल इस पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में सात लाख 85 हजार से ज्यादा हैं पेंशनर

प्रदेश में वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनरों की संख्या सात लाख 85 हजार से ज्यादा है। सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रदेश में हर पेंशनर को हर महीने 1500 रुपये पेंशन मिलती है। ये पेंशन समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उनके खातों में भेजी जाती है।

पेंशनरों को तीन से चार महीने बाद मिलता है पेंशन का लाभ

पेंशनरों को पेंशन समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाती है। शासन से पेंशन की धनराशि पहले समाज कल्याण विभाग को जाती है। जिसके बाद विभाग इसे निदेशालय और जिला समाज कल्याण अधिकारियों के माध्यम से डीबीटी के माध्यम से पेंशनरों के खाते में भेजता है।

इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है जिसके कारण पेंशन का लाभ मिलने में पेंशनरों को तीन से चार महीने का समय लग जाता है। कई बार तो पेंशनरों को इस से भी ज्यादा समय इंतजार करना पड़ता है। ऐसी ही कई शिकायतें सीएम के संज्ञान में आ चुकी हैं। जिसके बाद सीएम ने ये निर्देश जारी किए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button