National

अब गोरखपुर में भड़की दंगे की आग, पुलिस पर पथराव, मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

Breaking uttarakhand newsगोरखपुर : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए बवाल के चलते शुक्रवार को गोरखपुर, बस्‍ती मंडल के सभी जिलों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। गोरखपुर में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। गोरखपुर में प्रमुख मस्जिदों के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

नागरिकता कानून पर उत्तर प्रदेश में हिंसा की आग एक बार फिर से भड़क गई है। पहले कानपुर फिर फिरोजाबाद और अब बहराइच में बवाल हुआ है। कानपुर में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया है। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। वहीं, फिरोजाबाद में धार्मिक स्थल से इबादत के बाद निकले लोग पुलिस से भिड़ गए। पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया गया। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। कुछ उपद्रवियों ने फायरिंग भी की है। इसके अलावा गोरखपुर और हापुड़ जिले में भी पथराव हुआ है। हापुड़ में वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। यहां उपद्रवियों ने पथराव भी किया है।

गोरखपुर में घंटाघर मे जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्‍या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। मुस्लिम बहुल घंटाघर क्षेत्र में कुछ लोगों ने दुकानें बंद कराने की कोशिश की। कुछ दुकानदारों के काली पट्टी बांधकर दुकानें खोलने की भी सूचना है। जुमे की नमाज से पहले संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये। एडीएम सिटी व एसपी सिटी ने पैदल मार्च निकाल कर लोगों को शांति और सुरक्षा का अहसास कराया। अधिकारियों ने लोगों शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

एसएसपी की अपील

एसएसपी ने जनपद वासियों से अपील है कि आप सब एक सम्मानित जिम्मेदार और शान्तिप्रिय नागरिक हैं. जनपद में शान्ति व्यवस्था व सौहार्द बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। जनपद में धारा 144 लागू है. कोई भी बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन, सभा नहीं करेगा। ऐसा करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार, भ्रामक संदेश व आपत्तिजनक टिप्पणी न की जाए जिससे कानून व्यवस्था, सौहार्द बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो। ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। आपको ऐसे किसी भी प्रकार के सन्देश की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। गोरखपुर पुलिस आप सब की सुरक्षा हेतु कृत संकल्पित है ।

Back to top button