मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद नैनीताल की जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में 10 से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।
डीएम ने जारी किए आदेश
मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जनपद के छात्र- छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से बाहरवीं तक के लिए तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया है। आगामी 13 जुलाई तक नैनीताल के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। आगामी तीन दिनों तक पौड़ी गढ़वाल, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चम्पावत में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना जताई है।