Big NewsUttarakhand

जंगल की आग को कंट्रोल करने के लिए नया प्लान, अब की गई नोडल अधिकारियों की तैनाती

प्रदेश में आग की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आग की घटनाओं को काबू में करने के लिए अब वन विभाग के मुखिया ने रणनीति बदल दी है। पीसीसीएफ (हाफ) धनंजय मोहन ने आग को काबू में करने के लिए वन विभाग के फील्ड के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों की जवाबदेही तय की है।

आग पर काबू पाने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती

आग की घटनाओं में वृद्धि ना हो और इन घटनाओं पर काबू पाया जा सके इसलिए पीसीसीएफ (हाफ) धनंजय मोहन ने हर जिले के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की है। बता दें कि मुख्यालय में महत्वपूर्ण पदों पर जमे सीनियर आईएफएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनवाया गया है। ये नोडल अधिकारी जहां आग की घटनाओं की मानीटरिंग करेंगे तो वहीं इसकी रिपोर्ट भी पेश करेंगे।

इन्हें बनाया गया नोडल अधिकारी

Five killed in forest fire

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button