कनाडा में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके को कनाडा के विनिपिग इलाके में गोलियां मारी गईं। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर सुक्खा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि बुधवार रात सुक्खा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। सुक्खे की हत्या गैंगवार में की गई है।
NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल
सुक्खा दुनेके राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से जारी की गई 41 आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। दुनेके 2017 में फर्जी पासपोर्ट के सहारे भारत से भागकर कनाडा पहुंच गया था। वहीं उसने शरण ले रखी थी। बताया जा रहा है कि पंजाब के 29 गैंगस्टर्स ऐसे हैं जो अन्य देशों में शरण लिए हुए हैं। इनमें से सबसे अधिक कनाडा में ही छुपे हुए हैं।
आतंकी निज्जर की भी हो चुकी है हत्या
आपको बता दें कि हाल ही में कनाडा में ही खालिस्तानी आतंकी निज्जर की भी हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक बेतुका बयान दिया था। ट्रूडो ने कहा कि, निज्जर की हत्या में भारती खुफिया एजेंसियों का हाथ हो सकता है।
हालांकि ट्रूडो के इस बयान के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसके बाद ट्रूडो के तेवर ढीले पड़ गए।