Uttarakhandhighlight

गैरसैंण में होगा अगला विधानसभा सत्र, इस तारीख से होगा शुरू

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. 21 अगस्त से 23 अगस्त तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में विधानसभा सत्र होना है. जिसे लेकर उत्तराखंड सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.

21 से 23 अगस्त तक होना है विधानसभा सत्र

शुक्रवार को शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 21 अगस्त यानी बुधवार को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाना है. जिसके बाद औपचारिक कार्य और विधायी कार्य किये जायेंगे. जबकि 22 अगस्त को विधायी कार्य और 23 अगस्त को विधायी कार्य और असरकारी कार्य किये जाने हैं.

NEWS UPDATE
NEWS UPDATE

कैबिनेट बैठक में हुई थी चर्चा

बता दें 18 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान विधानसभा मानसून सत्र आहूत किए जाने पर चर्चा की गई थी. लेकिन इस दौरान सत्र की तिथि, जगह पर बात नहीं बन सकी. जिसके चलते कैबिनेट ने सीएम धामी को इस बाबत अधिकृत किया. जिसके बाद आज सत्र को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button