केदारनाथ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने विधायक बनने पर आशा नौटियाल को बधाई दी.
आशा नौटियाल ने की सीएम धामी से मुलाकात
केदारनाथ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने देहरादून पहुंचकर गुरुवार को सीएम धामी के शासकीय आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने विधायक आशा नौटियाल को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. इस अवसर पर विधायक के साथ रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष महावीर पंवार भी मौजूद थे.
डबल इंजन सरकार में मिलेगी विकास कार्यों को नई गति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल से कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में डबल इंजन सरकार द्वारा हो रहे विकास कार्यों को नई गति मिलेगी.