Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेज, आज मिले इतने नए मरीज

 

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार में तेजी बनी हुई है। राज्य में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के कुल 284 नए मरीज मिले हैं। वहीं राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1301 हो गए हैं।

देहरादून लगातार कोरोना कैपिटल बना हुआ है। आज भी दून में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिले हैं। दून में कोरोना के कुल 164 नए मरीज मिले हैं। नैनीताल में 41, हरिद्वार में 20, अल्मोड़ा में 15, चमोली में 10, यूएस नगर में 17 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं बागेश्वर में 2, चंपावत में 2, पौड़ी में 5, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 4 और पिथौरागढ़ में 1 नए मरीज की पहचान की गई है।

बड़ी खबर। देहरादून में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस अब 1301 हैं। इनमें सबसे अधिक एक्टिव केस देहरादून में हैं। दून में कुल एक्टिव केसों की संख्या 778 पहुंच चुकी है। वहीं आज कुल 152 मरीज रिकवर भी हुए हैं। राज्य में सैंपल का पॉजिटिविटी रेट बेहद तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब ये 15 फीसदी से ऊपर पहुंच चुका है।

Back to top button