Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड। कोरोना के नए मरीज मिले, संक्रमण दर भी बढ़ी

covid infections in india (1)

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 142 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी है।

उत्तराखंड के स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के कुल 142 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना के सबसे अधिक नए मरीज देहरादून में मिले हैं। दून में कोरोना के कुल 94 नए मरीज मिले हैं। नैनीतील में 15, उत्तरकाशी में 11, टिहरी में 7, हरिद्वार में 6 नए मरीज मिले हैं। वहीं अल्मोड़ा में 2, चमोली में 1, चंपावत में 1, पौड़ी में 2, यूएस नगर में 3 नए मरीज मिले हैं।

पलटवार। स्मृति ईरानी का बेटी के ऊपर लगे आरोपों से इंकार, बोलीं, राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना मेरा कसूर

वहीं देहरादून में कोरोना के कुल एक्टिव केस राज्य में सबसे अधिक हैं। देहरादून में कोरोना के एक्टिव केस 733 हैं। वहीं राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1140 हो गए हैं। राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के कुल 38 मरीज रिकवर हुए हैं।

राज्य में कोरोना सैंपल्स की पॉजिटिविटी रेट बेहद तेजी से बढ़ कर 13 फीसदी से ऊपर पहुंच चुका है।

Back to top button