Entertainmenthighlight

नेहा कक्कड़ ने की कर्ज में डूबे सिंगर की मदद, दिए इतने रुपये

Bollywood's famous Sing Neha Kakkar

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने गानों से अपने फैंस का दिल तो जीता ही साथ ही अपने नेक दिल और कई अन्य चीजों से भी लोगों का फैंस का दिल जीता है। जी हां बता दें कि नेहा कक्कड़ ने अपने व्यवहार से भी फैंस का दिल जीता है। हाल ही में उनका एक नेक काम और उनकी दरियादिली सामने आई है। जी हां बता दें कि नेहा कक्कड़ ने मशहूर गीतकार संतोष आनंद की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। नेहा कक्कड़ ने संतोष आनंद को मदद के तौर पर पांच लाख रुपये दिये हैं. बता दें कि इससे पहले भी नेहा कक्कड़ ने एक प्रतिभागी की मदद की थी जो की गरीब परिवार से थी।

बता दें कि इंडियन आइडल की टीम ने प्रसिद्ध गीतकार संतोष आनंद को भी आमंत्रित किया, जिन्होंने अतीत में प्यारेलाल जी के साथ काम किया है. उन्होंने मंच पर अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया जो इन दिनों बिल्कुल भी अच्छी नहीं चल रही है. उन्होंने बताया कि वो कर्ज में डूबे हैं। ये सुन नेहा कक्कड़ की आंखे भर आई और नेहा कक्कड़ ने उनकी मदद करने का फैसला करते हुए गीतकार संतोष आनंद को 5 लाख रूपए देने का ऐलान किया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रगी है।

Back to top button