बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है। उनका अपनी पत्नी आलिया से झगड़ा चल रहा है। जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। इसी बीच उनकी पत्नी आलिया ने अपने पति यानी की नवाजुद्दीन सिद्दीकी का धन्यवाद किया है। आलिया का ये रिएक्शन लोगों को समझ नहीं आ रहा है।
आलिया ने किया नवाज़ का धन्यवाद
आलिया ने नवाज़ का धन्यवाद किया। आलिया ने अपने प्रोडक्शन फिल्म ‘होली काउ’ में काम करने के लिए नवाज़ का शुक्रिया अदा किया। हाल ही में आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की फिल्म में हमें नवाज़ की आवश्यकता थी। फिल्म में उनको पुलिस वाले की भूमिका निभानी थी। ये बात नवाज़ जानते थे। नवाज़ ने फिल्म के लिए समय दिया। फिल्म के निर्देशक द्वारा सारे फैसले लिए गए। आलिया ने आगे कहा की उन्हें फिल्म का सब्जेक्ट पसंद आया। साथ ही नवाज़ और उन्होंने फिल्म में अच्छे से अभिनय किया। बता दें की पिछले साल अगस्त के महीने में आलिया सिद्दीकी ने बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म रिलीज की थी। जिसका नाम ‘होली काउ’ है। हाल ही में ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।
आलिया ने फिल्म के बारे में दी जानकारी
इंटरव्यू के दौरान आलिया से पुछा गया की फिल्म में नवाज़ का मुख्य किरदार क्यों नहीं है। तो इसका जवाब देते हुए आलिया कहती है की फिल्म में किसी बड़े सितारें की जरुरत नहीं थी। इस फिल्म में संजय मिश्रा ने बहुत अच्छा काम किया है। मुकेश भट्ट, सादिया सिद्दीकी और तिग्मांशु धूलिया ने भी फिल्म में जान लगा दी। उन्होंने आगे बताया की ये एक अच्छि फिल्म है। साथ ही कभी-कभी फिल्म को बड़े नाम की नहीं अच्छे अभिनय की जरुरत होती है।
दोनों के बीच चल रहा है विवाद
जानकारी के लिए बता दें की नवाजुद्दीन और आलिया के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। विवाद इतना बढ़ गया है की दोनों का झगड़ा कोर्ट तक पहुंच गया। आलिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से नवाज़ पर कर कई इलज़ाम लगाए। नवाज़ ने भी आलिया के खिलाफ मानहानि का केस कर रखा है। नवाज़ ने माफीनामा और 100 करोड़ का मुआवजा भी मांगा है। हाल ही में आलिया ने भी साफ़ कर दिया की वो नवाज़ से तलाक लेंगी। साथ ही उन्हें अपने बच्चों की कस्टडी भी चाहिए।