Nawazuddin Siddiqui New Movie: फिर Chand Nawab बनेंगे नवाज़

Nawazuddin Siddiqui new movie: ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल में फिर chand nawab बनेंगे नवाज़! अभिनेता ने खुद किया खुलासा    

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
BAJRANGI BHAIJAAN

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी  इंडस्ट्री में एक मेहनती और वर्सटाइल एक्टर के तौर पर जाने जाते है। उन्होंने अपनी मेहनत से देश भर में नाम कमाया है। नवाज़ आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते है। आज कल नवाज़ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सलमान खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म के ऊपर भी एक अपडेट साझा किया है। 

Chand nawab की जगह ‘पवन पुत्र भाईजान’ होगा सीक्वल का नाम

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने रिलीज़ के समय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म बीते कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला। जिसके बाद फैंस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद इस समय फिल्म के दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम ‘पवन पुत्र भाईजान’ होगा। हाल ही में इस फिल्म में रिपोर्टर Chand nawab यानी की नवाज़ ने इसके दूसरे पार्ट को लेकर बात की है।

फिल्म को लेकर कहा ये

नवाज़ से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल पुछा गया की क्या वो फिल्म के दूसरे पार्ट में काम करेंगे? तो इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा की फिल्म को लेकर अभी तक उन्हें संपर्क नहीं किया गया है। अगर उन्हें फिल्म में रोल ऑफर होता है तो वो इसके बारे में जरूर सोचेंगे।

लेकिन फिल्म में उनके रोल पर निर्भर करता है की वो फिल्म में दिखाई देंगे या नहीं। फिल्म में नवाज ने एक पाकिस्तानी रिपोर्ट्स chand nawab का रोल अदा किया था। फिल्म में चांद ने मुन्नी को उसकी मां को मिलाने के लिए बजरंगी यानी सलमान की मदद की थी। नवाज़ का ये रोल पाकिस्तान के एक रियल लाइफ रिपोर्टर chand nawab के ऊपर था।

केवल लीड रोल करेंगे नवाज़

इंटरव्यू के दौरान नवाज़ ने अपने फ़िल्मी करियर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा की फिल्म इंडस्ट्री में लीड और साइड रोल के बीच का फर्क काफी मायने रखता है। लेकिन ऐसा यूरोप या हॉलीवुड में नहीं होता। यहां पर साइड रोल कर रहे अभिनेता को सहायक का ही रोल दिया जाता है।

नवाज़ ने आगे कहा की वो इंडस्ट्री में अपनी खुद की एक पहचान बनाने में कामयाब रहे है। इसको वो दोहराना नहीं चाहते। उन्होंने कहा की अब वो केवल लीड रोल ही करेंगे। इसके लिए उन्हें फिल्म में खुद पैसे लगाने पड़े तो वो लगाएंगे।

Share This Article