Uttarakhandhighlight

National games से उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री को मिलेगा नया आयाम, कारोबारियों में उत्साह

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन न केवल खेलों के विकास के लिए, बल्कि होटल इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा अवसर साबित हो रहा है. देहरादून-हरिद्वार से लेकर खटीमा-पिथौरागढ़ तक के होटल राष्ट्रीय खेलों के लिए आरक्षित हो चुके हैं, और इन क्षेत्रों में होटल कारोबारी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से बेहत उत्साहित हैं.

National games से उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री को मिलेगा नया आयाम

धामी सरकार ने उत्तराखंड के 12 शहरों में खिलाड़ियों और अन्य तमाम लोगों को रुकवाने की व्यवस्था की है. होटल इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए इस स्थिति को शुभ संकेत माना जा रहा है. उत्तराखंड के होटल कारोबारी उत्साहित हैं. सीएम धामी का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन न सिर्फ खेलों, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी उत्तराखंड को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा. सीएम धामी ने कहा सरकार की कोशिश है कि देशभर से आने खिलाड़ी उत्तराखंड में आकर अच्छा अनुभव करें.

10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी पहुंचेंगे उत्तराखंड

इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री को देशभर में एक्सपोजर मिलेगा. बता दें नेशनल गेम्स में 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. खेलों से संबंधित अन्य अफसर व स्टाफ अलग हैं. इन सभी के लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय के स्तर पर होटलों में रुकने का इंतजाम कराया गया है. इसके अलावा खिलाड़ियों के रिश्तेदार व अन्य लोग भी अपने स्तर से होटलों में कमरों की बुकिंग करा रहे हैं.

कारोबारियों में उत्साह

भीमताल-टनकपुर के होटल कारोबारी हों या फिर कोटी कालोनी टिहरी के होटल व्यवसायी, राष्ट्रीय खेलों की वजह से सबकी आंखों में चमक आ रही है. हल्द्वानी होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज जायसवाल का मानना है कि राष्ट्रीय खेल होटल वालों के लिए भी बड़ा अवसर है. जायसवाल ने कहा हम मेहमानों को अच्छी सर्विस देंगे, ताकि वे अच्छी यादें लेकर उत्तराखंड से जाएं और हमारे होटलों का नाम पूरे देश तक फैले.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button