Entertainment : National Film Awards 2024 में दिखा साउथ का जलवा, ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने मारी बाजी ,'गुलमोहर' को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

National Film Awards 2024 में दिखा साउथ का जलवा, ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने मारी बाजी ,’गुलमोहर’ को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

Uma Kothari
3 Min Read
National-Film-Awards-2024-Winners-List-

नेशनल मीडिया सेंटर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों(National Film Awards 2024) के विनर्स की घोषणा की है। ऐसे में इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड में साउस की फिल्मों का जलवा देखने को मिला। जहां फिल्म कांतारा के लिए अभिनेता ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

इसके साथ ही कांतारा फिल्म को बेस्ट फिल्म का भी अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही अभिनेता मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही aattam को बेस्ट फिचर फिल्म का भी अवार्ड दिया गया। चलिए जानते है कि किस-किस को कौन सी केटेगरी में अवॉर्ड मिला।

National Film Awards 2024 में फिल्म कांतारा ने मारी बाजी

इस बार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने नेशनल फिल्म अवार्ड में बाजी मार ली। फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को ना सिर्फ बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। बल्कि इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का भी पुरुस्कार मिला।

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

इस बार बॉलीवुड से किसी भी एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नहीं मिला है। तमिल फिल्म तिरुचित्राम्बलम (Thiruchitrambhalam) के लिए अभिनेत्री नित्या मेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। उनके साथ ये अवॉर्ड गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस (Kutch Express) की अभिनेत्री मानसी पारेख ने शेयर किया है।

य़श की केजीएफ 2 छायी

जहां बेस्ट कन्नड़ फिल्म के लिए य़श की केजीएफ 2 को अवॉर्ड मिला है। तो वहीं डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 ने बेस्ट तमिल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया। बता दें किइस फिल्म में ऐश्वर्या राय, शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिका में है।

‘ब्रह्मास्त्र’ को मिले तीन नेशनल अवॉर्ड

मल्टी स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने तीन नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, एवीजीसी यानी की एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही फिल्म के गाने केसरिया के लिए अरिजीत को बेस्ट मेल प्ले सिंगर का अवॉर्ड भी दिया गया।

मनोज बाजपेयी की गुलमोहर को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म

मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला। तो वहीं नीना गुप्ता को फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। तो वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए पवन मल्होत्रा को अवॉर्ड दिया गया।

Share This Article