देश के प्रमुख प्रकाशन ग्रह Outlook ने एक कॉफी टेबल किताब Sikh Business Leaders of India का प्रकाशन किया। इसमें भारत के 51 प्रमुख सिख कारोबारियों का चयन कर उनकी उपलब्धियों का वर्णन किया है।
- Advertisement -
देवभूमि के बिंद्रा को दिया पुस्तक में स्थान
उत्तराखण्ड के नरेन्द्र जीत सिंह बिंद्रा को इस पुस्तक में स्थान दिया गया है। जो वर्तमान में हेमकुंड साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन हैं और उत्तराखण्ड के भूतपूर्व चेयरमैन माइनॉरिटीज़ कमिशन भी रहे हैं। नरेंद्र जित सिंह बिन्द्रा द्वारा दी जा रही निस्वार्थ सेवा को सराहा गया है।
इस पुस्तक का विमोचन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय माइनॉरिटीज़ कमीशन के पूर्व चेयरमैन डॉ तरलोचन सिंह, पंजाब सिन्ध बैंक के चेयरमैन चरण सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व चेयरमैन एम एस कोहली ने किया। पुस्तक विमोचन के दौरान देश भर के प्रमुख व्यवसायी मौजूद रहे।