Big News : चौखुटिया में बनाई जाएगी नमो सिटी, सरकार पतंजलि और NHAI के साथ मिलकर करेगी काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चौखुटिया में बनाई जाएगी नमो सिटी, सरकार पतंजलि और NHAI के साथ मिलकर करेगी काम

Yogita Bisht
2 Min Read
चौखुटिया

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में सरकार एक शहर बसाने की तैयारी में है। इस शहर का नाम नमो सिटी (Namo City) रखा गया है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा योग गुरु रामदेव के पतंजलि समूह और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सहयोग से शुरू की गई एक नियोजित टाउनशिप परियोजना है।

चौखुटिया में बनाई जाएगी नमो सिटी

चौखुटिया में सरकार पंतजलि और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ मिलकर नमो सिटी बनाने पर काम कर रही है। इस परियोजना का उद्देश्य आधुनिक बुनियादी ढाँचे, हरित स्थानों और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं के साथ एक समग्र, आत्मनिर्भर शहर बनाना है।

ये होंगी शहर की विशेषताएं

मिली जानकारी के मुताबिक इस शहर की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि प्रस्तावित शहर भारतमाला राजमार्ग और अल्मोड़ा-रामनगर राजमार्ग के पास स्थित है। ये आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक और मनोरंजक क्षेत्र के लिए उपयुक्त है। इसके साथ ही ये शहर अल्मोड़ा, रानीखेत और कौसानी जैसे लोकप्रिय स्थलों से नजदीक है। इस शहर के बनने से यहां पार्क, उद्यान, हरित गलियारे, विश्व स्तरीय अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान बनाए जाएंगे।

स्थानीय निवासियों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना उद्देश्य

इस शहर को बसाने का उद्देश्य क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, सतत विकास और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देना और यहां के स्थानीय निवासियों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

बता दें कि इस नमो सिटी परियोजना की वर्तमान स्थिति ये है कि परियोजना विकासाधीन है। जिसमें बुनियादी ढांचे का काम और भूखंड आवंटन जारी है। इस सिटी में निवेश के अवसर उपलब्ध हैं। इस सिटी में आवासीय भूखंड, वाणिज्यिक स्थान, औद्योगिक इकाइयों और आतिथ्य और पर्यटन परियोजनाओं पर निवेश के अवसर अपलब्ध हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।