नैनीताल जिले के नवनियुक्त एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि जिले में सुरक्षा, व्यवस्था, सुविधा और बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ पुलिस कार्य करेगी।
नैनीताल के नवनियुक्त SSP मंजूनाथ टी.सी ने किया पदभार ग्रहण
एसएसपी ने बताया कि आगामी दिनों में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि पर्यटन व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को सुधारना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।
नैनीताल आने वाले पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा और सुरक्षा: SSP
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी ने कहा नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा देना पुलिस की मुख्य पहल होगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके अलावा अपराध पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
नशे के बढ़ते प्रचलन को बताया चुनौती
एसएसपी ने कहा कि जिले में बढ़ते नशे के प्रचलन को बड़ी चुनौती मानते हुए पुलिस इसके खिलाफ अभियान चलाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि जनता का विश्वास बनाए रखना और अपराधों पर लगाम लगाना ही पुलिस की असली जिम्मेदारी है।



