मणिपुर में आदिवासी आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा पर अब महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का ट्वीट भी सामने आया है। वो अपने राज्य की ऐसी दशा देखकर बेहद दुखी है और उन्होनें देश के पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग कर मदद की गुहार लगाई है।
- Advertisement -
महान बॉक्सर ने ट्वीट में मांगी मदद
महान बॉक्सर मैरीकॉम ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है और मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी टैग किया है। उन्होनें राज्य में चल रहे हिंसा की तस्वीरें भी शेयर की है। केंद्रीय मंत्रियों को टैग करते हुए मैरीकॉम ने लिखा है- “मेरा राज्य जल रहा है, कृपया मदद करें।”
वीडियो में किया दुख जाहिर
वहीं मैरीकॉम ने एक वीडियों में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे “मणिपुर की स्थिति देखकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। बीते रात से ही राज्य की स्थिति बिगड़ी हुई है। इस मामले में मैं केंद्र सरकार से अहम कदम उठाने और राज्य में शांति सुरक्षा प्रदान करने की अपील करती हूं। इस हिंसा में कई लोगों ने अपने परिवार खो दिए। राज्य की स्थिति जल्द से जल्द सामान्य होना चाहिए।”
- Advertisement -
क्या है मणिपुर में हिंसा की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर द्वारा बुलाए गए ‘आदिवासी एकजुटता रैली’ के दौरान हिंसा भड़की थी । यह मार्च इंफाल घाटी में रहने वाले गैर- आदिवासियों की अनुसूचित जनजाति (एसटी) की मांग के विरोध में निकाला गया था। इस दौरान हजारों आंदोलनकारियों ने इस रैली में हिस्सा लिया था। इस दौरान आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच झड़प हुई और यह हिंसा पूरे राज्य में फैल गई। अबतक 4000 लोगों को हिंसाग्रस्त क्षेत्र से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
अमित शाह ने की सीएम एन बीरेन से बात
मणिपुर के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की है। रैपिड एक्शन फोर्स की कई कंपनियां भी मणिपुर भेजी गई हैं। भारतीय वायुसेना के विमानों से आरएएफ के जवानों को मणिपुर भेजा गया है। साथ ही मणिपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पहल से ही तैनात हैं। भारतीय सेना की असम राइफल्स के जवान मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रहे हैं। अभी तक 7500 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है।