Dehradunhighlight

उत्तराखंड में बारिश का कहर : मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित, 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Bad weather alert

मसूरी : उत्तराखंड में कोरोना के साथ बारिश का कहर जारी है। बीते 48 घंटे से हो रही बारिश केऋकारण मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास मलबा गिरने से बाधित हो गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को हटाने का काम जारी है। बता दें कि 48 घंटे से उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे ठंड बढ़ गई है। बारिश के चलते उत्तराखंड के पहाड़ी और निचले इलाकों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं बता दें कि मौसम विभाग नेे गुरूवार को राज्य के 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था। वहीं राज्य के कुछ स्थानों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का सिलसिला 22 और 23 मई के बाद भी जारी रह सकता है।

Back to top button