नैनीताल: नैनीताल आमतौर पर शांत शहर है, लेकिन पिछले कुछ समय में शहर की शांति को नजर सी लग गई है। अराजक तत्व और नशेड़ी शहर को अशांत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला मल्लीताल पंत पार्क का है। यहां रात को किसी ने खड़े ठेली पर आग लगा दी।
ठेले पर रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। ठेली स्वामी ने कोतवाली में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक मल्लीताल निवासी खड़क सिंह रावत पंत पार्क में ठेला लगाते थे। बीते दिनों पालिका और प्रशासन की कार्रवाई के दौरान उनका ठेली को जप्त कर लिया गया था। किसी तरह पैसे जोड़ कर उन्होंने नया ठेली और सामान खरीदा। शनिवार दिन में ठेली और सामान लाकर उन्होंने झील किनारे खड़ा कर दिया।
रविवार सुबह कुछ लोगों ने उन्हें सूचना दी थीए उनके ठेली का सामान जला हुआ है। सुबह पहुंचे ठेली मालिक का सारा सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने से 30 हजार से अधिक का नुकसान हो गया है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अराजक तत्वों की तलाश को लेकर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।