highlightUttarakhand

सांसद अनिल बलूनी ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात, हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए किया निवेदन

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात कर गढ़वाल लोक सभा के विभिन्न क्षेत्रों में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए निवेदन किया।

सांसद अनिल बलूनी ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात

सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से आग्रह किया कि रामनगर, लैंसडाउन, पौड़ी, गोपेश्वर और जोशीमठ को देहरादून से उड़ान योजना से जोड़ने पर विचार किया जाए तथा गौचर (चमोली) हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण में आ रही अड़चनों को भी दूर किया जाए। उन्होंने इन सभी मांगों पर जल्दी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button