Entertainment

Mother’s Day 2024: रश्मिका से शिल्पा तक, इन सेलेब्स ने पोस्ट शेयर कर मां को मदर्स डे किया विश

12 मई को आज दुनियाभर में मदर्स डे(Mother’s Day 2024) मनाया जाता है। मां को समर्पित इस खास दिन में लोग अपनी मां को मदर्स डे विश करते है। साथ ही गिफ्ट्स और सरप्राइज देते है। ऐसे में आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। शिल्पा शेट्टी, रश्मिका मंदाना आदि एक्ट्रेस ने अपनी मां के साट तस्वीर शेयर कर मां का शुक्रिया अदा किया हैं।

सोनम कपूर के पति ने Mother’s Day 2024 पर पोस्ट किया शेयर

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सोनम कपूर के हस्बैंड आनंद आहूजा ने अपनी वाइफ और बेटे की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा ‘मामा दिवस x 2, जब हम बच्चों को जीवन के बारे में सिखाते है, हमारे बच्चे हमे बताते है की जीवन क्या है।’

शिल्पा ने मां के साथ तस्वीर की साझा

SHILPA SHETTY MOTHERS DAY 2024  POST

आज कल बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी की यात्रा कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने Mother’s Day 2024 के मौके पर अपनी मां और बहन के सात एक तस्वीर पोस्ट की।उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘वैष्णो देवी में हमारी देवी के साथ,आज कल और हर दिन, हैप्पी मदर्स डे। हम आपसे हमेशा प्यार करेंगे और आपको सेलिब्रेट करेंगे।

रश्मिका ने भी मां को किया विश

RASHMIKA MANDANNA MOTHERS DAY POST

साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने मां के साथ एक तस्वीर डाली है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी मदर्स डे, मम्मा।’

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button