Trending : चौथे फ्लोर से बच्चे को लोगों ने गिरने से बचाया, मां ने ट्रोलिंग से तंग आकर खुद की ली जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चौथे फ्लोर से बच्चे को लोगों ने गिरने से बचाया, मां ने ट्रोलिंग से तंग आकर खुद की ली जान

Uma Kothari
2 Min Read
mother_suicide_after_social_media_troll

तमिलनाडु का कोयंबटूर (Coimbatore) में एक महिला ने ऑनलाइन ट्रोलिंग (Online Trolling) से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों को जब इस बारे में पता चला तो वो तुरंत महिला को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। किस वजह से महिला को ट्रोल किया जा रहा था? क्या है पूरा मामला आइए जानते है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें फोर्थ फ्लोर की बालकनी में एक बच्ची लटकी हुई थी। बच्ची को बचाने के लिए आस पास के लोगों ने काफी मशक्कत की। जिसके बाद बच्ची की जान बचाई गई। ऐसे में इस पूरी घटना के बाद लोग बच्ची की मां को ट्रोल करने लगे। लोगों ने मां को लापरवाह बताकर ऑनलाइन खूब खरी खोटी सुनाई। पड़ोसियों ने भी बच्ची के मां-बाप की आलोचना की।

ऑनलाइन ट्रोलिंग से परेशान थी मां

पड़ोसियों के व्यवहार और ऑनलाइन ट्रोलिंग से बचने के लिए महिला अपने पति और दो बच्चों को लेकर मायके जाने का प्लान बनाया। परिवार वालों के मुताबिक उस घटना के बाद महिला काफी परेशां और उदास सी रहती थी। शनिवार यानी 18 मई को परिवार के सभी सदस्य एक फंक्शन में शामिल होने के लिए घर से बाहर थे। तब बच्ची और उसकी मां घर पर ही थे। ऐसे में उसने उसी टाइम महिला ने अपनी जान ले ली। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें की एक IT कंपनी में महिला अपने पति के साथ जॉब करती थी।

Share This Article