National

Pune Car Accident: नाबालिग आरोपी की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटे की जगह दिया था अपना ब्लड सैंपल

महाराष्ट्र में पुणे पोर्श मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। नाबालिग आरोपी के पिता और दादा के बाद अब नाबालिक आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग के खून के नमूने को उसकी मां के खून के नमूने बदल लिया गया था। जांच के लिए बेटे की जगह मां का सैंपल देने के आरोप में मां के गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो डॉक्टरों को खून के नमूने बदलने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस अस्पताल में लिया गया था खून का नमूना

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी डॉक्टरों ने ससून अस्पताल में नाबालिग के खून के नमूने को उसकी मां के खून के नमूने से बदल दिया था। साथ ही कार में सवार अन्य दो लोगों के खून के नमूने भी उनके भाई और पिता के खून के नमूनों से बदल दिए गए थे। मेडिकल एजुकेशन विभाग की तीन सदस्यों की टीम ने इस मामले में एक जांच रिपोर्ट तैयार की है, जिसे सरकार को सौंप दिया गया है।

Back to top button