Big NewsHaridwar

नशे के लिए पैसे न देने पर मां का कर दिया कत्ल, सिर पर फावड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट  

हरिद्वार से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे में नशे के लिए पैसे ना देने पर अपनी ही मां का कत्ल कर दिया। आरोपी बेटे ने सिर पर फावड़े से हमला कर मां की हत्या कर दी। जिसके बाद वो मां के शव को बाथरूम में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नशे के लिए पैसे न देने पर मां का कर दिया कत्ल

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में एक बेटे ने अपने ही मां की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक धनपुरा गांव में सावन कुमार (20) ने अपनी मां कमलेश (50) पत्नी सूरजभान की सिर पर फावड़े से मारकर हत्या कर दी। जब सावन खून से लथपथ कपड़ों में घर से बाहर निकला तो उसे पड़ोसियों ने देखा। जिस पर वो वहां से भाग गया।

घटना के बाद से आरोपी फरार

पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो उसकी मां खून से लथपथ बाथरूम के अंदर पड़ी हुई थी। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी नशे का आदी था।

नशे के लिए पैसे न देने पर ही दिया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि आरोपी सावन स्मैक का नशा करता है। मंगलवार सुबह जब उसके पिता और भाई काम पर गए तो वो और उसकी मां ही घर पर थे। इस दौरान उसने अपनी मां से स्मैक के नशे के लि पैसे मांगे। मां ने पैसे देने से इंकार किया तो उसने गुस्से में आकर मां की हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button