Palash Muchhal Health Update: भारतीय टीम की क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल(palaash muchhal) की 23 नवंबर को शादी होने वाली थी। लेकिन एक दिन पहले स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी को पोस्टपोन कर दिया गया। लेकिन अब रूमर्स है स्मृति के मंगेतर पलाश मुच्छल ने उन्हें धोखा दिया है जिसके चलते ये शादी पोस्टपोन हुई। सोशल मीडिया पर चेट्स भी वायरल हो रही है। इसी बीच अब पलाश की मां ने बेटे के बारे में बताया है।
अब कैसी हैं स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत?
पलाश की मां अमिता ने स्मृति मंधाना के पिता का हेल्थ अपडेट दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि स्मृति के पिता शादी से काफी खुश थे। उन्होंने संगीत में काफी डांस भी किया। साथ ही वो इंस्टा पर स्टोरीज पोस्ट भी कर रहे थे। अभी फिलहाल वो मॉनिटरिंग में है। उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा है। इसका कारण फिजिकल या मेंटल स्ट्रेस हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- क्या स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल ?, चीटिंग की चैट्स सोशल मीडिया पर हुई वायरल! smriti mandhana
रो-रोकर पलाश का हो गया था बुरा हाल Palash Muchhal Health Update
बता दें कि स्मृति के पिता के बाद खबर आई कि कुछ समय बाद पलाश की भी तबीयत खराब हो गई थी। जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इसपर भी उनकी मां ने बताया कि, “पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है। स्मृति से ज्यादा ये दोनों क्लोज हैं। जब उनको हो गया तो स्मृति से पहेल पलाश ने निर्णय लिया कि उसको अभी फेरे नहीं करने जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते।”
चार घंटों तक हॉस्पिटल में रहे पलाश मुच्छल
आगे उन्होंने बताया, “हल्दी होने के बाद से हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया. रोते रोते एक दम तबीयत खराब हो गई. 4 घंटे हॉस्पिटल में रखना पड़ा. IV ड्रिप चढ़ी. ECG हुआ और दूसरे टेस्ट हुए. सब नॉर्मल आए लेकिन स्ट्रेस बहुत है. पलाश को हम मुंबई ले आए हैं. वो अब पहले से बेहतर है और आराम कर रहा है. लेकिन टेंशन है. उसकी बहन पलक भी सांगली से आ गई है।”



