Uttarkashihighlight

मस्जिद विवाद : हिन्दू संगठन ने फिर किया महापंचायत का ऐलान, बोले, अवैध रूप से बनाए हैं दस्तावेज

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद थमता नहीं दिख रहा है. हिन्दू संगठनों ने एक बार फिर महापंचायत का ऐलान किया है. इसके साथ ही आरोप लगाए कि जिसे मस्जिद बताया जा रहा है उस मकान के कागज अवैध बनाए गए हैं.

हिन्दू संगठन ने फिर किया महापंचायत का ऐलान

25 नवम्बर को उत्तरकाशी में हुआ मस्जिद विवाद थमता नहीं दिख रहा है. गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद ने एक बार फिर महापंचायत का ऐलान किया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने मस्जिद विवाद को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौराम उन्होंने आरोप लगाए कि जिसे मस्जिद विवाद बताया जा रहा है उस मकान के कागज अवैध बनाए गए हैं.

1 दिसम्बर को किया महापंचायत का ऐलान

वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 नवंबर को तहसील स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा. इसके बाद 1 दिसम्बर को रामलीला मैदान में महापंचायत की जाएगी. अनुज वालिया ने गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि ये मस्जिद आतंकवादी सेंटर बना हुआ है. जहां कई आतंकी शरण ले चुके हैं. उन्होंने मस्जिद को लेकर जांच की मांग की है.

पूर्व में चार नवंबर को बुलाई थी महापंचायत

जानकारी के लिए बता दें उत्तरकाशी के मौजा बाड़ाहाट में स्थित एक मस्जिद को अवैध बताते हुए हिंदू संगठन के लोग इसे हटाने की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने 24 अक्टूबर को जनाक्रोश रैली निकाली. रैली के दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच पथराव हो गया. जिसमें आठ पुलिसकर्मी और 27 लोग घायल हुए थे.

पुलिस के आश्वासन के बाद स्थगित हुई महापंचायत

पुलिस ने इस मामले में आठ के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हिंदू संगठनों ने फैसला लिया था कि दिवाली के चलते कोई आंदोलन नहीं किया जाएगा. लेकिन चार नवंबर को इस मामले में महापंचायत बुलाई थी. हालांकि शहर में अतिक्रमण सहित बाहर से आए लोगों का सत्यापन शुरू करने की बात पर महापंचायत स्थगित हो गई थी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button