Rudraprayaghighlight

शीतकालीन यात्रा : ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 25 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंड की पावन धरती में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस साल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू की गई शीतकालीन यात्रा को श्रद्धालुओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. 8 दिसंबर से शुरू हुई यात्रा के तहत अब तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के दर्शन कर चुके हैं.

25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने बताया कि इस साल शीतकालीन यात्रा में ओंकारेश्वर मंदिर में 25 हजार 999 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. थपलियाल ने कहा सरकार की इस पहल से न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है, बल्कि राज्य के उन क्षेत्रों में भी चहल-पहल बनी है जो अब तक शीतकाल में शांत पड़े रहते थे.

स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिली गति

शीतकालीन यात्रा न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है, बल्कि इसने स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति दी है. यात्रा के कारण होटल संचालकों, ड्राइवरों, रेहड़ी-पटरी वालों और पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों को भी सीधा लाभ हुआ है. सर्दियों के मौसम में पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने से रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं और आर्थिक गति भी बढ़ी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button