देहरादून : उत्तराखंड में आज गुरुवार को कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं. वहीं बड़ी खबर है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। आपको बता दें कि आज गुरुवार को 6 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के 179 एक्टिव केस रह गए हैं।
आपको बता दें कि आज सोमवार को अल्मोडा़ में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 0, चंपावत में 0, देहरादून में 5, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 2, पौड़ी गढ़वाल में 0, पिथौरागढ़ में 0, रूद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 1, उधम सिंह नगर में 1, उत्तरकाशी में 0 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 344074 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7404 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं प्रदेश में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) का एक भी मामला सामने नहीं आया है। आज किसी भी ब्लैक फंगस के मरीज की मौत नहीं हुई है। आज एक भी मरीज स्वास्थ्य होकर घर नहीं गया है। अब तक ब्लैक फंगस के कुल 590 मामले सामने आ चुके हैं। 381 ठीक हो चुके हैं। जबकि 133 लोगों की मौत हो चुकी है।