highlightUdham Singh NagarUttarakhand

उत्तराखंड में 20 जून तक मॉनसून दे सकता है दस्तक

weather monsoon in uttarakhand
concept

उत्तराखंड में मॉनसून (Weather in Uttarakhand) की दस्तक जल्द हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। पंतनगर विश्वविद्यालय ने बताया है कि जून में उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे देगा।

पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर रामकुमार सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में मौसम में बदलाव अगले महीने दिखने लगेगा।

पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 8 जून तक मॉनसून की इंट्री हो सकती है। इसके बाद राज्य में बारिश का सिलसिला शुरु हो जाएगा।

हे अफसरों, सुबह का नाश्ता जल्दी कर लो, वरना धामी कहीं लंच न करा दें

26 मई तक केरल के तटीय इलाकों में मॉनसून पहुंच जाएगा। वहां से उत्तराखंड तक पहुंचने में मॉनसून को कुछ समय लगेगा।

माना जा रहा है 20 जून से राज्य में मॉनसून सक्रिय रूप से दिखने लगेगा। इसके बाद राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्र में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और वर्तमान में मैदानी क्षेत्रों में 38 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। इस मौसम में ये तापमान सामान्य माना जा सकता है।

वहीं राज्य में प्री मॉनसून बौछारें भी जल्द दस्तक दे सकती हैं। 20 मई के आसपास प्री मॉनसून उत्तराखंड में अपना रंग दिखाने लगेगा। छिटपुट बौछारों से राज्य में तापमान में कमी आने लगेगी।

Back to top button