बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच मंगलवार की रात अंतरिम सरकार के प्रमुख की नियुक्ति की गई। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है। राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने यूनुस की नियुक्ति का ऐलान किया। राष्ट्रपति और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों के बीच हुई बैठक के दौरान अंतरिम सरकार की नियुक्ति का फैसला लिया गया। बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे।
यूनुस ने इसे देश की दूसरी आजादी बताया
बता दें कि यूनुस फिलहाल देश से बाहर है। लेकिन उन्होनें शेख हसीना के शासन से हटने का स्वागत करते हुए इसे देश की दूसरी आजादी करार दिया। बता दें कि यूनुस को 2006 में ग्रामीण बैंक के जरिए गरीबी-विरोधी अभियान के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिला था।