मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। भीड़ ने बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी है। इसके साथ ही बीजेपी नेता के घर में भी तोड़फोड़ की गई है। ताजा हालातों में राज्य और केंद्र सरकार पर असफल होने की बात कह बीजेपी के नेता ने पार्टी भी छोड़ दी है।
बीजेपी का दफ्तर फूंका, प्रेसीडेंट के घर हमला
दो बच्चों की हत्या के बाद फिर से हिंसा की चपेट में आए मणिपुर में हालात संभलते नहीं दिख रहें हैं। एक तरफ जहां राज्य सरकार हालात को काबू करने में नाकाम साबित हो रही है वहीं केंद्र भी इस मसले पर निर्णायक पहल नहीं कर पाया है। इसका नतीजा है कि राज्य में हालात सुधरते नहीं दिख रहें हैं। वहीं बच्चों की हत्या से नाराज भीड़ ने थाउबल जिले में BJP ऑफिस में आग लगा दी। ये घटना 27 सितंबर की बताई जा रही है। यही नहीं इंफाल में BJP प्रेसिडेंट शारदा देवी के घर पर भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने मीडिया को भेजी रिलीज में दावा किया है कि माहौल तनावपूर्ण है लेकिन हालात पर कंट्रोल किया गया। हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर 1697 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा
वहीं चर्चित मणिपुरी फिल्म अभिनेता राजकुमार कैकू उर्फ सोमेंद्र ने मणिपुर में हुए दो युवा छात्रों की निर्मम हत्या से नाराज होकर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा जातीय संघर्ष से निपटने में राज्य सरकार असक्षम है। बता दें सोमेंद्र के इस्तीफे के बाद राज्य के शीर्ष नेताओं द्वारा उन्हें अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि राजकुमार कैकू कुकी फिल्मों सहित 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
‘केंद्र को लोगों के दर्द की परवाह नहीं’
राजकुमार ने कहा, ‘मैं भाजपा में यह सोचकर शामिल हुआ था कि पार्टी डबल इंजन की सरकार के साथ राज्य में अहम बदलाव लाएगी। बेशक, सीएम एन बीरेन सिंह के तहत पर्यटन के क्षेत्र में कई बदलाव लाए गए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मैंने सोचा कि केंद्रीय नेता चल रहे मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई कर संघर्ष को खत्म करेंगे। लेकिन ऐसा लगता है कि केंद्रीय नेताओं को लोगों के दर्द और दुख की परवाह नहीं है। वे लोगों की हर उम्मीद के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक व्यवस्था बहाल करने के लिए लोगों के अभियान में शामिल होने के लिए एक स्वतंत्र नागरिक हूं।’